प्रेस नोट-पीआरओ सेल
दिनाक 08.02.2021 थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर
15 शीशी नेपाली शराब नाजायज़ के साथ एक तस्कर को पुलिस ने दबोचा
*राम अभिलाष त्रिपाठी , पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर* के आदेश, मायाराम वर्मा,अ0.पु0.अ0.के,दिशा निर्देश व श्री सिह, पुलिस उपाधीक्षक, सदर प्रदीप कुमार यादव के कुशल पर्यवेक्षण, श्री महेश सिह, थानाध्यक्ष कपिलवस्तु के कुशल नेतृत्व मे आज दिनाक 08.02.21 को समय 16.10 बजे थाना कपिलवस्तु पुलिस द्वारा एक तस्कर को 15 शीशी नेपाली शराब नाजायज़ के साथ ग्राम भरथापुर के पास से गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तारी बरामदगी का विवरण*
*अभियुक्त* – –
1- शैलेश पुत्र बलभद्र सा. भरवलिया टोला गैजद थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर।
2– 15 शीशी नेपाली नाजायज़ शराब
*टीम का विवरण -*
1- उपनिरीक्षक अवधेश कुमार सिह ,थाना कपिलवस्तु ।
2- हे0.का0.धर्मेन्द्र कुमार 3- का0.रवींद्र यादव
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)