प्रेस नोट:-पीआरओ सेल
दिनाक 11.02.2021
थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर
15 शीशी नेपाली शराब नाजायज़ के साथ एक तस्कर को पुलिस ने दबोचा
*राम अभिलाष त्रिपाठी , पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर* के आदेश, मायाराम वर्मा,अ0.पु0.अ0. के ,दिशा निर्देश व श्रीसिह, पुलिस उपाधीक्षक, सदर प्रदीप कुमार यादव के कुशल पर्यवेक्षण, महेश सिह, थानाध्यक्ष कपिलवस्तु के कुशल नेतृत्व मे आज दिनाक 12.02.21 को समय 1640 बजे थाना कपिलवस्तु पुलिस द्वारा एक तस्कर को 15 शीशी नेपाली शराब नाजायज़ के साथ ग्राम धरमपुर के पास से गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तारी बरामदगी का विवरण*
*अभियुक्त* – –
1- राहुल पुत्र रामानन्द सा.हरनामपुर थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर।
2– 15 शीशी नेपाली नाजायज़ शराब
*टीम का विवरण -*
1- शिब्बन लाल ।
2- अवनीश कुमार राय
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)