सिद्धार्थनगर ब्यूरो दिनांक:-16-07-2020
15000/- का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, जनपद सिद्धार्थनगर* द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में तथा दिलीप कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी, सदर व राजेन्द्र बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सिद्धार्थनगर के कुशल नेतृत्व में थाना सिद्धार्थनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 148/2020 धारा 419/420/467/468/471/406 भादवि0 में फरार चल रहे अभियुक्त सिराज अहमद को थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर व थाना बांसी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है ।
विजय ढुल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा फरार अभियुक्त पर रू0 15000 का इनाम घोषित किया गया था एवं गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थनगर को निर्देशित किया गया था । उक्त अभियोग में पूर्व में 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
01- सिराज अहमद पुत्र अजीमुल्लाह साकिन सकतपुर सनई थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।