Fri. Mar 28th, 2025

*प्रेसनोट*
*सिद्धार्थनगर*
*दिनांक 13/05/020*blank

*मुख्य विकाश अधिकारी के निर्देशानुसार जिला विकाश अधिकारी ने जनपद के विभिन्न विकाशखण्ड में हो रहे मनरेगा कार्यो का किया मौके पर निरिक्षण*blank

*13 मई 2020 को मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग*के निर्देशानुसार* जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह द्वारा विकास खण्ड बांसी के ग्राम चेतिया तथा विकास खण्ड मिठवल के देवरिया में कराये जा रहे मनरेगा के कार्यो का निरीक्षण किया गया तथा दोनो विकास खण्डों में एन0आर0एल0एम0 द्वारा कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गयी। जिला विकास अधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देश दिया कि गुणवत्तापूर्ण कार्य कराये।

Related Post