Thu. Jan 16th, 2025

*प्रेस नोट*
*सिद्धार्थनगर*blank
*दिनांक 14.05.2020*

*भारी मात्रा में प्रतिबन्धित पान,गुटखा व सिगरेट के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार ।*

*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* के निर्देशन में एवं मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक तथा दिलीप कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी, सदर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना/कोतवाली सिद्धार्थनगर व एस0ओ0जी0 सिद्धार्थनगर की संयुक्त टीम द्वारा विगत रात्रि दिनांक 12/13.05.2020 को सिद्धार्थनगर हाइड्रिल तिराहे पर मौजूद होकर आपस में अपराध एवं अपराधियों के संबंध में वार्ता कर रहे थे कि जरिए मुखबीर खास सूचना मिली कि ग्राम जगदीशपुर खुर्द के रामविलास रस्तोगी अपने दरवाजे पर काफी भीड़ लगाकर चोरी से भारी मात्रा में पान–मसाला बेच रहा है, जिससे वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के फैलने की प्रबल सम्भावना है । उक्त सूचना पर विश्वास कर थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर पुलिस टीम मय एस0ओ0जी0 टीम सिद्धार्थनगर के दुकान से पहले पहुँचकर देखा गया तो एक व्यक्ति मो0सा0 पर सामान बाँध रहा था और व्यक्ति मौके का लाभ लेकर भाग गये । मौके पर पहुँचकर मो0सा0 चालक से नाम, पता पूछा गया तो अपना नाम आशीष कुमार जायसवाल पुत्र विरेन्द्र जायसवाल साकिन लोटन चौराहा थाना/कोतवाली लोटन जनपद सिद्धार्थनगर बताया । दुकानदार रामबिलास रस्तोगी पुत्र लौटू राम निवासी जगदीशपुर खुर्द थाना/कोतवाली व जनपद सिद्धार्थनगर के दुकान के आन्तरिक व बाह्य भाग की तलाशी ली गयी तो प्रतिबन्धित (01)- 35 बोरी कमला पसन्द (02)- 8 बोरी जर्दा कमला पसन्द (03)- 2 बोरी राजश्री गुटखा (04)- 2 छोटी बोरी राजश्री गुटखा अलग-अलग (05)- 50 बण्डल राजश्री पान मसाला जर्दा (06)- 8 गत्ता पैक सिगरेट वेव कम्पनी व खुला पान मसाला व सिगरेट एक बोरी में बरामद हुआ । मौके पर कारण गिरफ्तारी बताकर नियमानुसार अभियुक्तों को गिरफ्तार व बरामद माल को कब्जा पुलिस में लिया गया । उक्त के संबंध में थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर पर मु0अ0सं0–129/2020 धारा- 188,269,270,291 भादवि0 व धारा- 3 महामारी अधिनियम तथा धारा- 51(ख) आपदा प्रबंधन अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।
*बरामदगी का विवरण*
1- मो0सा0 प्लेटिना नं0 –UP 55V-4125 ।
2- 35 बोरी कमला पसन्द ।
3- 8 बोरी जर्दा कमला पसन्द ।
4- 02 बोरी राजश्री गुटखा ।
5- 02 छोटी बोरी राजश्री गुटखा अलग- अलग ।
6- 50 बण्डल राजश्री पान मसाला जर्दा ।
7- 08 गत्ता पैक सिगरेट वेव कम्पनी ।
8- एक बोरी में खुला पान मसाला व सिगरेट ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण*-
1- आशीष कुमार जायसवाल पुत्र विरेन्द्र जायसवाल साकिन लोटन चौराहा थाना/कोतवाली लोटन जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- रामविलास रस्तोगी पुत्र लौटू राम निवासी जगदीशपुरखुर्द थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*-
01- राजेन्द्र बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना/कोतवाली व जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- पंकज पाण्डेय उ0नि0 प्रभारी एस0ओ0जी0 सिद्धार्थनगर ।
03- द्वारिका प्रसाद चौधरी उ0नि0 प्रभारी चौकी जेल थाना/कोतवाली व जनपद सिद्धार्थनगर।
04- आरक्षी मनीष जायसवाल अपराध शाखा जनपद सिद्धार्थनगर ।
05- आरक्षी दिलीप द्विवेदी सर्विलांस टीम सिद्धार्थनगर ।
06- आरक्षी विवेक मिश्र सर्विलांस टीम सिद्धार्थनगर ।
07-आरक्षी अवनीश कुमार सिंह एसओजी टीम सिद्धार्थनगर ।
08-आरक्षी पवन कुमार तिवारी एसओजी टीम सिद्धार्थनगर ।
09- आरक्षी मृत्युंजय कुशवाहा एसओजी टीम सिद्धार्थनगर ।
10-आरक्षी अखिलेश यादव एसओजी टीम सिद्धार्थनगर ।
11-आरक्षी आनन्द यादव एसओजी टीम सिद्धार्थनगर ।
12- आरक्षी दीपक गौड़ थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464