Thu. Jan 16th, 2025

*प्रेस नोट*
*सिद्धार्थनगर*
*दिनांक 14-05-2020*

*जुआ खेलते हुए (10) अभियुक्त गिरफ्तार, मौके पर 60,300/- रुपये व ताश के 104 पत्ते बरामद ।*

*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* के निर्देशन में एवं मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री दिलीप कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर व श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना/कोतवाली सिद्धार्थनगर मय हमराह व एस0ओ0जी0 टीम के साथ सिद्धार्थ-तिराहा पर मौजूद होकर आपस में कोरोना महामारी के परिप्रेक्ष्य में शासन के आदेश के क्रम में लॉकडाऊन का पालन कराने व महामारी के संबंध में वार्ता कर रहे थे कि मुखबीर खास ने सूचना दिया कि जी0जी0आई0सी0 गली तेतरी बाजार में अज्जू हाजी के मकान में अंजनी रंजन वत्स अपने रूम में करीब 8-9 व्यक्तियों को लेकर कमरा बन्द करके जुआ खेल रहे हैं । यदि जल्दी किया जाय तो माल–मुल्जिम गिरफ्तार हो सकते हैं । उक्त सूचना पर विश्वास करके क्षेत्राधिकारी सदर, कोतवाली सिद्धार्थनगर व एस0ओ0जी0 टीम द्वारा उक्त मकान में दबिश दी गयी तो 10 व्यक्ति एक साथ बैठकर ताश की गड्डी से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे । मौके पर ही माल-फड़ 7800/- रूपये, जामातलाशी से 52500/- रूपये व ताश के 104 पत्ते बरामद हुए । उक्त व्यक्तियों के द्वारा महामारी के समय किये गये इस प्रकार के कृत्य से अवगत कराते हुए नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । उक्त के संबंध में थाना सिद्धार्थनगर पर मु0अ0सं0- 128/2020 धारा-188, 269 भादवि0 व 3/4 जुआ अधिनियम तथा धारा 3 महामारी अधिनियम व धारा-51(ख) आपदा प्रबंधन अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

*बरामदगी का विवरण*-
01- माल-फड़- 7800/- रूपये ।
02- जमातलाशी – 52500/- रूपये ।
03- ताश के कुल- 104 पत्ते ।

*सोशल मीडिया सेल*
*सिद्धार्थनगर*

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464