Wed. Jan 15th, 2025

*प्रेस नोट*
*सिद्धार्थनगर*
*दिनांक 15-05-2020*

*कपिलवस्तु पुलिस द्वारा निषेधाज्ञा/लॉकडाऊन का उल्लघंन कर फर्राटा भरने वाले 02 वाहन सीज ,10 वाहनों का चालान 02 वाहनों से 1000/- रु० शमन शुल्क तथा एक वाहन लावारिस में दाखिल ।*

*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* के आदेश के क्रम में “कोरोना वायरस जिसके संक्रमण से बचाव/नियन्त्रण के दृष्टिगत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व दिलीप सिहं, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 15.05.2020 को विनोद कुमार राव, प्रभारी निरीक्षक कपिलवस्तु के नेतृत्व में निषेधाज्ञा/लॉकडाऊन का उल्लघंन कर फर्राटा भरने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये कुल 02 वाहन सीज, 10 वाहनों का चालान, 02 वाहनों से 1000/- रु० शमन शुल्क तथा 01 वाहन लावारिस में दाखिल किया गया ।

सीज वाहन का विवरण-blank
01-UP 55 Z 8942 HERO PASSION PRO
02-UP 55 Y 7776 SUPER SPLENDOR

लावारिस में दाखिल वाहन का विवरण-
01.UP 55 M 8044 PASSION PRO BLACK

*सोशल मीडिया सेल*
*सिद्धार्थनगर*

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464