सिद्धार्थनगर 16 मई 2020/मुख्य विकास अधिकारी श्री पुलकित द्वारा खण्ड विकास अधिकारी नौगढ़ श्री संजय श्रीवास्तव के साथ ग्राम पंचायत पलिया टेकधर में मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्यो का स्थलीय सत्यापन किया गया।
निरीक्षण के दौरान निर्गत मस्टर रोल के अनुसार श्रमिकों की मौके पर उपस्थिति कम पायी गयी। नियमानुसार 50 श्रमिक पर 01 मेट होना चाहिए परन्तु किसी भी साइड पर 01 भी मेट नही पाया गया। मौके पर आवश्यक अभिलेख भी नहीं उपलब्ध थे कुछ देर बाद आधा-अधूरा अभिलेख उपलब्ध कराया गया। मौके पर ग्राम विकास अधिकारी तथा तकनीकि सहायक कराये जा रहे कार्यो के बारे में सही जानकारी नही दे पाये। मुख्य विकास अधिकारी श्री पुलकित गर्ग ने खण्ड विकास अधिकारी एवं सचिव को निर्देश दिया कि जो भी कमियां है उन्हें तत्काल ठीक करा ले। खण्ड विकास अधिकारी को कुशल पर्यवेक्षण न करने तथा पायी गयी कमियों के लिए स्पष्टीकरण पत्र भी जारी किया गया।
*विजयकुमारमिश्र न्यूज़ 17 इंडिया संपादक*
*सिद्धार्थनगर*