*सिद्धार्थनगर*
*16 मई 2020/*
*कोरोना वायरस एवम लॉक डाउन में फंसे दूसरे राज्यो से आने वाले प्रवाशी श्रमिकों के थर्मल स्क्रीनिंग व राहत वितरण सामग्री का किया निरिक्षण*
नोबल कोरोना वायरस एवं लाॅकडाउन के दृष्टिगत जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा जय किसान इन्टर कालेज, सकतपुर सनई, डा0 दशरथ चौधरी आॅफ फार्मेसी, डिड़ई, सेन्ट थामस स्कूल, डुमरियागंज में प्रवासी श्रमिकों के स्क्रीनिंग सेन्टर और राहत वितरण सामग्री केन्द्र का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि प्राइवेट बसों को लगाकर दूसरे राज्यो से अने वाले श्रमिकों को उनके घर तक पहुॅचाने हेतु प्रबन्ध कर ले।