Sun. Feb 2nd, 2025

*सिद्धार्थनगर*
*16 मई 2020*

*जनपद में कोरोना पॉजिटिव 40 व्यक्तियों में से आज 19 को डिस्चार्ज कर उनके घर भेज गया।बाकि के जनपद में 21 कोरोना एक्टिव केस शेष हैं*

जनपद में कोरोना पाॅजिटव पाये गये 40 व्यक्तियो में से आज 19 लोगो केा डिस्चार्ज कर उनके घर भेज दिया गया। जनपद में अब 21 एक्टिव केस है जिसमें से 17 वर्डपुर एल1 हास्पिटल तथा 04 सन्तकबीर नगर एल1 हास्पिटल में इलाज चल रहा है। डिस्चार्ज होने वाले लोगो को राशन किट, मास्क तथा प्रमाण-पत्र दिया गया तथा ताली बजाकर इनका उत्साहवर्धन किया गया।
जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने डिस्चार्ज होने वाले लोगों को शपथ दिलाया कि हास्पिटल में मैने 14 दिन की अवधि पूरी कर ली है। मै पूरी तरह स्वस्थ हूॅ। डिस्चार्ज होने के पश्चात आज दिनांक 16.05.2020 केा अपने घर जा रहा हूॅ। अपने घरो में अग्रिम 14 दिनों तक होम कोरेन्टीन में रहूॅगा। साफ-सफाई रखूगा। निरन्तर हाथ धोते रहूॅगा। हमेशा मास्क और ग्लब्स पहॅनूगा तथा सामाजिक दूरी का बनाएं रखूॅगा। ताकि अपने परिवार/समाज/राष्ट्र को कोरोना महामारी के संक्रमण से मुक्त रखने में अपना योगदान दे सकूॅ। उक्त बयान मै अपने होशो हवास में दे रहा हूॅ। यदि उक्त बयान से किसी प्रकार का बिचलन होता है तो मै शासन/प्रशासन द्वारा निर्धारित दण्ड का दोषी होऊॅगा।

*न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विजयकुमारमिश्र*

Related Post

You Missed