Fri. Jan 31st, 2025

*प्रेस नोट*
*सिद्धार्थनगर*
*दिनांक-17-05-020*

*कोरोना वायरस एवम लॉक डाउन के दृष्टिगत जिलाधिकारी दीपक मीणा/ पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने कोरोना पॉजिटिव मिले गाँवो का निरीक्षण कर समन्धित को दिया आवश्यक दिशा निर्देश*

कोरोना वायरस एवं लाकडाउन के दृष्टिगत जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा कोरोना पॉजिटिव मिलने पर ग्राम भादमुस्तहकम तहसील शोहरतगढ़ तथा ग्राम असिधवा (उडवलिया चौराहा )तहसील बांसी में भ्रमण किया गया तथा सबंधित उपजिलाधिकारी एवम एम0ओ0आई0सी0 को आवश्यक निर्देश दिया तथा साथ ही यह भी निर्देश दिया कि पूरे गांव को सैनिटाइज कराएं तथा आशा द्वारा घर घर जाकर सर्वे करेंगी तथा जो लोग होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे हैं उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर संबंधित को अवगत कराएंगी। दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा कोरोना पॉजिटिव मिलने पर ग्राम भादमुस्तहकम तहसील शोहरतगढ़ तथा ग्राम असिधवा (उडवलिया चौराहा )तहसील बांसी में भ्रमण किया गया तथा सबंधित उपजिलाधिकारी एवम एम0ओ0आई0सी0 को आवश्यक निर्देश दिया तथा साथ ही यही निर्देश दिया कि पूरे गांव को सैनिटाइज कराएं तथा आशा द्वारा घर घर जाकर सर्वे करेंगी तथा जो लोग होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे हैं उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर संबंधित को अवगत कराएंगी।

Related Post