*ब्रेकिंग अपडेट*
*महराजगंज*18/05/020*
*फरेन्दा विधानसभा के विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने दूसरे राज्य से आये प्रवाशी मजदूरो को किया फल वितरण*
आज जयपूरिया इंटर कॉलेज में 3000 हजार प्रवासी मजदूरों को फल वितरण किया गया जिसमें मुख्य रूप से फरेदा विधान सभा के लोकप्रिय विधायक बजरंग बहादुर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल, भीमसेन गौतम, उपस्थित रहे।उनके साथ में सहयोगी गण राजदेव यादव, सोनू मौर्य, सुग्रीव चौरसिया. सोनु घनश्याम शर्मा. दूधनाथ यादव, दिनेश मद्धेशिया, सुजीत शर्मा. सुशील शाही आदि तमाम लोग उपस्थित रहे….।