Thu. Jan 16th, 2025

*प्रेस नोट*
*सिद्धार्थनगर*
*दिनांक:- 20 -05-2020*

*पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर विजय ढुल ने कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए इस महामारी के दौर में प्रथम पंक्ति में ड्यूटी कर रहे समस्त पुलिस कर्मी,पीआरवी कर्मियों ग्रामप्रहरी,पीआरडी जवान, होमगार्डस, को दिया गया कोरोना सुरक्षा किट*blank

*जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये प्रतिबद्ध व सजग है । कोरोना महामारी के दौर में जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा जनता की हर सम्भव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है, पुलिसकर्मी 24 घण्टे कोरोना महामारी के विरूद्ध प्रथम पंक्ति में डटे रहकर, अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं । ऐसी परिस्थितियों में पुलिसकर्मियों द्वारा कोरोना संक्रमण से स्वयं को बचाकर रखना एक बड़ी चुनौती है । अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद के समस्त पुलिसकर्मियों व पी0आर0वी0 कर्मियों को एवं पुलिस विभाग में ड्यूटी कर रहे समस्त होमगार्ड्स, ग्राम-प्रहरी व पी0आर0डी0 जवानों को कोरोना सुरक्षा किट जिसमें मास्क, गलव्स, साबुन, हैण्डवॉश, सैनिटाइजर व हैण्डटॉवेल इत्यादि उपलब्ध थी प्रदान की गयी थी । इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थानों, शाखाओं, कार्यालयों, पी0आर0वी0 वाहनों को डिटर्जेन्ट पाउडर, ब्लिचिंग पाउडर, हिट कोलिन, डस्टिंग कपड़ा, हैण्डवॉश, बाल्टी-मग, स्प्रे-पम्प इत्यादि प्रदान किया गया था।*
*इसी क्रम में आज दिनांक 20-05-2020 को विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस विभाग के समस्त कर्मियों को दोबारा कोरोना सुरक्षा किट प्रदान की गयी है । समस्त पुलिसकर्मियों, पी0आर0वी0 कर्मियों को एवं पुलिस विभाग में ड्यूटी कर रहे होमगार्ड्स, ग्राम-प्रहरी पी0आर0डी0 जवानों को सर्जिकल मास्क, कपड़े का मास्क, रबड़ गलव्स, सर्जिकल गलव्स, सैनिटाइजर्स, डिटॉल/सैवलॉन साबुन आदि प्रदान किया गया है । इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थानों, शाखाओं, कार्यालयों, को हैण्डवॉश पाउच, काला हिट, कोलिन, ब्लिचिंग पॉउडर, स्प्रे-पम्प आदि प्रदान किया गया है।*
*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशानुसार जनपद के समस्त थानों/कार्यालयों/पुलिस लाइन्स में हैण्ड्सफ्री सैनिटाइजेशन मशीन लगवायी गयी है । जहां थानों पर आने वाले समस्त आगंतुकों एवं पुलिसकर्मियों को थानों में प्रवेश करने से पूर्व हाथ धुलना अनिवार्य है । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जब हम खुद कोरोना से सुरक्षित रहेंगे तभी हम अन्य व्यक्तियों की कोरोना से सुरक्षा करने के लिये कार्य कर सकेगें । पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को उक्त कार्य करने में अपनी पूर्ण निष्ठा एवं सहयोग हेतु धन्यवाद एवं बधाई दी गयी।*

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464