*सिद्धार्थनगर*
*20 मई 2020/*
मिशन निदेशक, उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश के पत्र संख्या-2007/1115/एम0एफ0/आजीविका/2017-18 दिनांक 13.11.2017 के निर्देश के क्रम में जिसमें जनपद के समस्त इंटेसिव विकास खण्डों के बैंक शाखाओं में संकुल स्तरीय संघ/नोडल ग्राम संगठन के माध्यम से बैंक सखी का चिन्हीकरण/चयन के माध्यम से बैंक सखी चयनित करना है। बैंक सखी का चयन ऐसे बैंक शाखाओं में करना है जहाॅ कम से कम 30 समूहों के बैंक खाते खुले हो।
1-बैंक सखी हेतु योग्यता/मापदण्ड
बैंक सखी स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्य होगी।
वह कम से कम 10वीं कक्षा पास हो, लिखना पढ़ना जानती हो एवं उसे अंकगणित का ज्ञान हो।
उसकी उम्र 18 से 45 वर्ष के मध्य हो।
वह बैंक शाखा में कार्यावधि में बैठने की इच्छुक हो एवं आवश्यकतानुसार स्वयं सहायता समूह/ग्रामसंगठन/संकुल स्तरीय संघ/कम्युनिटी बेस समिति की बैठक एवं क्षेत्र भ्रमण में जाने की भी इच्छुक हो।
वह बैंक स्टाफ एवं सामुदायिक संस्थाओं के मध्य बेहतर सम्बन्ध बनाने एवं सहयोग प्रदान करने की इच्छा शक्ति रखती हो।
वह सहनशील स्वभाव एवं गरीब महिलाओं एवं समुदाय के प्रति सहानुभूति रखती हो एवं वह समुदाय के द्वारा मान्य हो।
2-बैंक सखी के चयन का स्तर
बैक सखी का चयन एवं तैनाती संकुल स्तरीय संघ/ग्राम संगठन द्वारा की जायेगी।
जहां संकुल स्तरीय संघ का गठन नही किया गया है, वहां सम्बन्धित बैंक शाखा के क्षेत्र में आने वाले ग्राम संगठनों में किसी एक ग्राम संगठन को चयनित कर, बैंक सखी को चयनित करने एवं तैनाती करने हेतु निर्देशित किया जायेगा।
बैंक सखी के चयन हेतु बैंक कार्य क्षेत्र में आने वाले समस्त ग्राम संगठनों के प्रतिनिधियों एवं सम्बन्धित बैंक शाखा जहां बैंक सखी तैनाती की जानी है उसके बैंक प्रतिनिधि (बैंक शाखा प्रबन्धक/फील्ड अधिकारी) को मिलाकर समिति गठित करके किया जायेगा।
3-चयन निम्न प्रक्रिया द्वारा किया जायेगा
संकुल स्तरीय संघ/ग्राम संगठन द्वारा बैंक सखी का चयन
सर्वप्रथम एसी बैंक शाखाओं का चयन करना जहां पर 30 से ज्यादा समूहों के बैंक बचत खाता खुले हो।
बैंक सखी के नियुक्ति एवं सेवाओं हेतु संबधित बैंक शाखा प्रबन्धक से चर्चा करके सहमति बनाना एवं बैंक शाख प्रबन्धक को समिति के सदस्य के रूप में नामित करना।
संकुल स्तरीय संघ्स/ग्राम संगठन मिशन स्टाफ/प्रोजेक्ट रिसोर्स पर्सन/समूह सखी, समूह की बैठक में, ग्राम संगठन की बैठक में बैंक सखी हेतु सूचना प्रदान करेंगे एवं सदस्यों को बैंक सखी के रूप में कार्य करने हेतु ग्राम संगठन स्तर पर आवेदन करने हेतु प्रोत्साहित करेगे।
इच्छुक सदस्यों द्वारा निर्धारित आवेदन प्रपत्र पर आवेदक पत्र भरकर अपने ग्राम संगठन में जमां करना होगा।
ग्राम संगठन स्तर परप्राप्त आवेदनों को ग्राम संगठन द्वारा संकुल स्तरीय संघ/नोडल ग्राम संगठन में जमां किया जायेगा।
संकुल स्तरीय संघ/नोडल ग्राम संगठन प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच करके, योग्यता मापदण्डों का पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को संक्षिप्त सूची तैयार करेंगी।
संक्षिप्त सूची तैयार करने के उपरान्त संकुल संघ/नोडल ग्राम संगठन, संकुल स्तर/विकास खण्ड स्तर पर एक साधारण लिखित परीक्षा आयोजित करेगी (जिसमें मूलभूत अंकगणित एवं लेखन दक्षता को देखा जायेगा) एवं साथ साथ साक्षात्कार आयोजित किया जायेगा।
लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर क्लस्टर लेवल फेडरेशन/नोडल ग्राम संगठन बैंक सखी का चयन करेंगी, जिसका अंकन संकुल स्तरीय संघ/नोडल ग्राम संगठन के कार्यवाही पुस्तिका में आवश्यक रूप से किया जायेगा।
उक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है।