Thu. Apr 10th, 2025

सिद्धार्थनगर /वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके परिजन को बुलाकर किया सुपुर्द

पीआरओ सेल/सिद्धार्थनगर
दिनाँक 27.04.2021

सिद्धार्थनगर /वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके परिजन को बुलाकर किया सुपुर्द

blank

जनपद सिद्धार्थनगर में दिनांक 19-04-2021 को वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए साकिर उर्फ मेराज उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम खुटहा बाजार थाना पनियरा जनपद महराजगंज को चेतिया बाजार थाना क्षेत्र मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर से बरामद किया गया। उपरोक्त व्यक्ति द्वारा पूछ-ताछ में बताया गया कि मैं अपने घर से लगभग 15 वर्षों से भटक गया हूँ। दिनाँक 20.04.2021 को साकिर का मेडिकल कराया गया, जिसमें कोविड-19 संक्रमित मिलने पर संयुक्त जिला चिकित्सालय सिद्धार्थनगर में भर्ती कराया गया। दिनाँक 27.04.2021 को जिला अस्पताल से डिसचार्ज होने के उपरांत उसके परिजन को जनपद महाराजगंज से बुलाकर उनको सुपुर्द किया गया। उपरोक्त बरामदगी में एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी निरीक्षक बाबूलाल, मुख्य आरक्षी देवेंद्र यादव, आरक्षी गंगेश सिंह शामिल रहे।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)

Related Post