Sat. Mar 8th, 2025

17 वर्ष की बच्ची की नदी मे गिरने की सूचना मिलते ही विधायक ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

blank

सिद्धार्थनगर/दिनांक 13 जुलाई 2024

17 वर्ष की बच्ची की नदी मे गिरने की सूचना मिलते ही विधायक ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

विधायक ने बच्ची के सकुशल वापसी के लिए ईश्वर से की प्रार्थना/दुःख की घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ

सिद्धार्थनगर। विधायक विनय वर्मा आज अपने विधानसभा शोहरतगढ़ में बाढ़ प्रभावित इलाक़ों के भ्रमण के दौरान उन्हें समाचार मिला कि होरिलापुर घाट के पुल से 17 साल की बच्ची फिसलकर नदी में गिर गई है,लड़की का नाम करिश्मा और पिता का नाम विनोद निषाद है।

विधायक को जैसे ही सूचना मिली बिना एक पल गंवाए उन्होंने तुरंत रुककर बच्ची की माता तथा स्थानीय लोगों के सामने एसडीएम शोहरतगढ़ और एसडीएम इटवा के साथ-साथ संबंधित थाना को कॉल कर तुरंत आवश्यक राहत-बचाव कार्य के लिए निर्देश दिया, दूरभाष से सूचना मिली कि इटवा एसडीएम घटनास्थल पर ही मौजूद है। बच्ची की खोजबीन के लिए आवश्यक नाव व अन्य साधनों के द्वारा तलाश हो रही है। विधायक ने कहा कि हम ईश्वर से सच्चे हृदय से बच्ची के सकुशल घर वापसी की कामना करता हूँ, तथा अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपील करता हूँ कि बाढ़ की विभीषिका में गार्जियन अपने बच्चों का ख़याल रखें।

         विनय वर्मा
विधायक शोहरतगढ़
सिद्धार्थनगर उत्तरप्रदेश

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *