*सिद्धार्थनगर*
*22 मई 2020/*
*उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देश के अनुपालन में जनपद न्यायधीश सिद्धार्थनगर के निर्देशानुसार/22-05-020 से पूर्व की भाँति सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए संचालित किया जा रहा है।*
उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश, सिद्धार्थनगर के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय, सिद्धार्थनगर व बाह्य न्यायालय बांसी एवं डुमरियागंज पूर्व की भाॅति दिनांक 22.05.2020 प्रातः 10:00 बजे से संचालित की जा रही है। न्यायालयों द्वारा गवाही को छोड़कर समस्त न्यायिक कार्य पूर्व की भाॅति सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन करते हुए किये जायेंगे। समस्त अधिवक्तागण व वादकारीगण से अपेक्षा की जाती है कि अपने न्यायालय से सम्बन्धित न्यायिक कार्य केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए सहयोग करे।
उक्त आशय की जानकारी प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिद्धार्थनगर महेन्द्र कुमार प्रथम ने अपनी एक विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है।