सिद्धार्थ नगर-06-05-2021
कोविड 19 संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए शासन प्रशासन द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का आमजनमानस द्वारा नही हो रहा है पालन / प्रसाशन के सख्ती के बाद भी नही दिख रहा लॉकडाउन का असर
कोविड: 19 वायरस के खतरे को देखते हुए 10 मई तक जिला प्रशासन ने सिद्धार्थ नगर जिले में लॉकडाउन की घोषणा की है।
कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किराना दुकान, मेडिकल स्टोर,फल एवम सब्जी मंडी सहित अन्य जरूरी सेवाओं वाले प्रतिष्ठानों को छोड़कर सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। पुलिस प्रशासन लोगों से बार—बार अपील कर रही है कि वह बिना वजह घर से बाहर नहीं निकले। विशेष कार्य के लिए अगर लोग घर से निकलते भी हैं तो उन्हें अपने चेहरे को मास्क से ढकने व सोशल डिस्टेंस का पालन करने का निर्देश दिया गया है।
कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। जो लोगों के लिए एक चिंता का विषय है। बावजूद इसके ग्रामीण इलाकों के लोग लॉक डाउन का उल्लंघन कर बेवजह अपने घर से निकल कर घूमते हुए देखे जा रहे हैं। सब्जी बाजार या किराना दुकान पर खरीदारी करने पहुंचे लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। सड़कों पर धड़ल्ले से दो पहिया दौड़ती नजर आ रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को लॉक डाउन के दरमियान बेवजह घर से निकलने व एक जगह कई लोगों को एकत्रित नहीं होने को लेकर बार-बार आग्रह किया जा रहा है। बावजूद इसके देखा जा रहा है कि लोग इन सब बातों को दरकिनार कर लोग प्रशासन की बातों को गंभीरता से ना लेकर आने वाले खतरे से पूरी तरह से अनजान नजर आ रहे हैं। ऐसे में जरूरत है कि पुलिस प्रशासन लॉक डाउन का अनुपालन कराने के लिए और सख्ती बरते।
ताकि लोग अपने अपने घरों में ही रहे हैं और सुरक्षित रहें। हालांकि ड्यूटी पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों द्वारा ऐसे लोगों को रोककर घर से बाहर निकलने का कारण पूछा जाता है और उन्हें कड़ी हिदायत भी दी जाती है। बगैर मास्क लगाये लोगो से जुर्माना वसूला जा रहा है। ऐसे लोगो को हिदायत भी दी जा रही है कि वह आइंदा बिना किसी जरूरी काम के घरों से बाहर ना निकले। इस सब के बावजूद भी मोहना थाना अंतर्गत लालपुर चौकी समीप धनगढ़वा चौराहा पर हमेशा की तरह बाजार गर्म रहा कपड़े की दुकान के अलावा अन्य दुकानें भी चोरी चुपके खुली रही। दुकान के सामने पर्दा लगाकर चाय पकौड़ी की दुकान चालू रही । चिकन शॉप पर खुलेआम मुर्गे काटे जा रहे है। ग्रामीण छेत्र के सभी चौराहों का लगभग यही हाल है। इसमें आमजनमानस के तरफ से काफी ढील देखने को मिल रही है । जो कि आने वाले समय में एक बड़ा खतरा भी साबित हो सकता है। जानकारी के अनुसार अभी तक सिद्धार्थ नगर जिले में कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या बढ़ रही है।शासन प्रशासन आमजनमानस से लॉकडाउन रहने तक घर से बाहर बिना जरूरत न निकलने की लोगो से सहयोग की अपील कर रहा है। लेकिन सब कुछ बेअसर साबित हो रहा है । बावजूद इसके लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं। ऐसे में इस महामारी से बचने का एक ही उपाय है कि लोग लॉक डाउन का लोगो से सख्ती से पालन करवाया जाए, लोग अपने घरों में ही रहें जिससे कि वह अपने परिजनो के साथ इस महामारी से अपने आप को बचा सकते हैं। ऐसे लोग जो बेवजह घरों से निकलकर बाहर घूमने का कार्य कर रहे हैं वह ना सिर्फ अपनी बल्कि पूरे समाज के लोगों के जान को खतरे में डालने का कार्य कर रहे हैं।
(सिद्धार्थनगर बर्डपुर से चंद्रभान की रिपोर्ट…)