*सिद्धार्थनगर*
*22 मई 2020/*
*कोरोना वायरस एवं लॉक डाउन के दृष्टिगत जिलाधिकारी/ पुलिस अधीक्षक द्वारा सेंट थामस स्कूल डूमरियागंज में बने राहत केंद्र व कम्युनिटी किचन के रहत पैकेट वितरण का किया निरिक्षण*
कोरोना वायरस एवं लाॅकडाउन के दृष्टिगत जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा सेन्ट थामस स्कूल डुमरियागंज में बने स्क्रीनिंग केन्द्र, कम्युनिटी किचन तथा राहत पैकेट वितरण का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रवासी श्रमिकों की स्क्रीनिंग करने के पश्चात राहत पैकेट देकर बसो से उन्हें घरो तक पहुॅचाना सुनिश्चित करें। इसके पश्चात कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों हेतु बने कोरेन्टाइन सेन्टर अलमहदी पब्लिक स्कूल, हल्लौर का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात कोरोना कन्ट्रोल रूम विकास खण्ड इटवा का निरीक्षण किया गया।