*प्रेस नोट*
*सिद्धार्थनगर*
*दिनांक 22-05-2020*
*लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही/व आपसी विवाद में कोई संज्ञेय अपराध न घटित होने पाये 02 अभियुक्त को निम्नलिखित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर भेजा गया न्यायालय*
*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के अनुपालन में* तथा मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में सुनील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष सभाशंकर यादव थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व मं् निषेधाज्ञा/लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही एवं आपसी विवाद के मामले में संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने हेतु एवं थानाक्षेत्र में शान्ति-व्यवस्था कायम रखने के दृष्टिगत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में आज दिनांक 22-05-2020 को दो अभियुक्तों का चालान कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
नाम पता अभियुक्तगण
प्रथम पक्ष के
1. सनाउल्लाह पुत्र कल्लू निवासी बजहा टोला पोखर भिटवा थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
द्वितीय पक्ष के
1. फहिमल्लाह पुत्र कल्लू निवासी बजहा टोला पोखर भिटवा थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।