*प्रेस नोट*
*22-05-20220*
*पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में ईद-उल फितर त्यौहार को शान्ति तरीके से संपन्न करवाने को लेकर मुश्लिम धर्म गुरुओं/गणमान्य व्यक्तियो के साथ थाना चिल्हिया में मीटिंग हुई*
*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* व मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में तथा सुनील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 22.05.2020 को सभाशंकर यादव, थानाध्यक्ष चिल्हिया द्वारा थानाक्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों/ मुस्लिम समुदाय के मौलवी व धर्म-गुरूओ के साथ मीटिंग की गई जिसमें थानाध्यक्ष सभा शंकर यादव द्वारा उन्हें वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु त्योहार ईद-ऊल-फितर के दृष्टिगत की नमाज व त्योहार को सकुशल सम्पन्न करने हेतु उच्चाधिकारियों के आदेश-निर्देश से अवगत कराया गया ।