*प्रेस नोट*
*सिद्धार्थनगर*
*दिनांक 23-05-2020*
*पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने कोविड 19 के प्रकोप से बचाव हेतु थाना त्रिलोकपुर पुलिस को पी पी ई किट पहनाकर लैस किया*
*श्री विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* द्वारा कोविड-19 के प्रकोप से बचाव के दृष्टिगत “पुलिस परिवार की सुरक्षा व पुलिसकर्मियों को सुरक्षित रहकर जन सेवा करने” हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में, महेंद्र सिंह देव, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के निर्देशन में आज दिनांक 23-05-2020 को रणधीर कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर द्वारा कोविड-19 के प्रकोप से बचने व पुलिस परिवार की सुरक्षा व पुलिस कर्मियों को सुरक्षित रहकर जन-सेवा करने हेतु पुलिसकर्मियों को *पी0पी0ई0 किट (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट किट)* पहनाया/लैस किया गया । जिससे कि पुलिसकर्मी इस विषम परिस्थिति में अपने आप को सुरक्षित रखते हुए जनसेवा कर सके ।