*सिद्धार्थनगर*
*दिनांक 21 मई 2020/*
*मुख्यमंत्री उ0 प्रo के निर्देशानुसार जनपद के प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालयो में ड्रेस वितरण को लेकर आजीविका मिशन गठित के तहत स्वयं सहायता समूह की 972 महिलाओं को किया गया चयनित*
*मुख्यमंत्री उ0प्र0 के निर्देशानुसार जनपद के समस्त प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में (6लाख) ड्रेस वितरित किया जाना है जनपद के राष्ट्रीय आजीविका मिशन गठित स्वयं सहायता समूह की 972 की निपुण सिलाई का कार्य में महिलाओं को चयनित किया गया*
आज उसका बाजार के ग्राम पंचायत गंगाधरपुर में मुस्कान आजीविका स्वयं सहायता समूह की 9 महिलाओं द्वारा जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह एडी बेसिक केपी शर्मा की उपस्थिति में ड्रेस निर्माण का कार्य का शुभारंभ किया गया जिला विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि एक महिला 1 दिन में 10 ड्रेस की सिलाई कर तैयार करेंगी इसके साथ ही साथ जनपद के समस्त विकास खंडों में गठित राष्ट्रीय आजीविका मिशन द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा ड्रेस की सिलाई का कार्य शुरू हो जाएगा मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में जनपद में फुल (100000)ड्रेस का निर्माण स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किया जाएगा 1 दिन में (8000) से (9000)ड्रेस तैयार होंगे कपड़े की आपूर्ति बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा माह जून 2020 तक (100000)ड्रेस तैयार करा कर वितरण किया जाएगा जनपद में गठित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह के परिवार के लोगों को रोजगार देने के लिए सरकार द्वारा अच्छी पहल की गई है बाहर से आने वाले श्रमिकों के परिवारों का जीवन स्तर उठाने के साथ कोविड-19 व लॉक डाउन से प्रभावित परिवारों को रोजगार देकर उनके परिवार की सुख समृद्धि के लिए सरकार अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनपद के बेरोजगार हुए परिवार के लोगों को सरकार रोजगार का अवसर प्रदान कर रही है जिससे उनका जीवन स्तर ऊपर उठ सके।