*प्रेस नोट*
*दिनांक 24.05.2020*
*थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस का सराहनीय कार्य*
*विजय ढुल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेशानुसार,मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में व महेंद्र सिंह देव क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत कोई भूखा ना रहे के संबंध में ग्राम कोनार थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर के श्याम लाल यादव पुत्र बुद्धि यादव व श्याम लाल यादव की पतोहू रीता यादव के मध्य पारिवारिक विवाद था । जिसमें दोनों पक्षों ने सुलह समझौता किया तथा रीता यादव को खाने पीने का सामान राशन, फल इत्यादि दिया गया तथा श्याम लाल यादव को थाना मेस में भोजन कराया गया।*।