*प्रेस नोट*
*दिनांक – 24-05-2020*
*पुलिस अधीक्षक विजय ढुल सिद्धार्थनगर के दिशा निर्देश में गोबध निवारण अधिनियम/में विभिन्न धाराओ के अत्तर्गत वांछित अभियुक को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायालय*
*विजय ढुल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेशानुसार, मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में व श्रीयश त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी इटवा के निर्देशन में वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 24-05-2020 को सत्येन्द्र कुंवर प्रभारी निरीक्षक इटवा मय पुलिस बल के नेतृत्व में मुखबीर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 71/2020 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनयम थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों को ग्राम शुक्ला चौराहा से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।*
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1- खुर्शीद अहमद उर्फ बउवा पुत्र बादशाह ग्राम भावपुरमीरा थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- करम हुसैन उर्फ मखानू पुत्र नन्हे ग्राम भावपुरमीरा थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
3- तौफिक पुत्र रफीक ग्राम भावपुरमीरा थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1-सत्येन्द्र कुंवर सिंह प्रभारी निरीक्षक इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- रामेश्वर यादव वरि0 उ0नि0 थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर।
3- आरक्षी ब्रजेश यादव थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
4- आरक्षी मुकेश कुमार थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।