*प्रेस नोट*पुलिस अध्यक्ष विजय ढुल/जिलाधिकारी दीपक मीणा,जिला जेल जेलर, उप-जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से गंगा पब्लिक स्कूल में बने अस्थायी जेल का किया निरिक्षण*
*नोवेल कोरोना वायरस से बचाव हेतु लगाए गये लॉकडाउन व जनपद के अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व दीपक मीणा, जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर, अपर पुलिस अधीक्षक, जेल अधीक्षक सिद्धार्थनगर, उप- जिलाधिकारी नौगढ़, जेलर सिद्धार्थनगर द्वारा संयुक्त रूप से गंगा नेशनल पब्लिक स्कूल धेन्सा को अस्थायी कारागार/जेल बनाये जाने के उपरान्त निरीक्षण कर अस्थायी कारागार/जेल की तैयारियों को जायजा लिया गया।*