फरेन्दा :भैस चराने गए युवक की रोहिन नदी में डूबने से हुई मौत
फरेन्दा-महराजगंज मंगलवार को भैस चराने गये युवक का शव बुधवार को रोहिन नदी में उतराता हुआ मिला, देखने से लग रहा था कि डूबने से ही उसकी मौत हुई है रोहिन नदी में मिले शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये महराजगंज भेज दिया है।
रानीपुर ग्राम सभा के राजस्व गांव सूबेदारपुर का टोला नौवडिहवा निवासी दुर्गेश यादव उम्र 32 वर्ष मंगलवार को रोहिन नदी के किनारे भैस चराने गया था,शाम को सुचना मिली की दुर्गेश भैस चराते -चराते नदी में डूब गया है, मौके पर पुलिस पहुँच गयी,लेकिन शव का कोई पता नही चला। बुधवार को सुबह तहसीलदार नौतनवा अशोक कुमार गुप्ता भी मौके पर पहुच गये। फिर उसकी खोज शुरू हुई तब घटना स्थल से तीन किलोमीटर दूर जलालगढ़ के सामने उसका शव रोहिन नदी में तैरता हुआ मिला, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये महराजगंज भेज दिया है।
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी रवि कुमार राय ने बताया की भैस चराने गये युवक की नदी में डूबने की सुचना मिली थी मौके पर पहुच कर शव को खोजा गया तो बुधवार को सुबह उसका शव जलाल गढ़ के सामने रोहिन नदी में तैरता मिला,नदी में डूब गए युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है ।
( महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विश्वामित्र मिश्रा की रिपोर्ट…)