Wed. Jan 15th, 2025

सिद्धार्थनगर 27 मई 2020
/
कोविड-19 को संक्रमण बढ़ने से ग्रामों में भी इसका प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इस सम्बन्ध में ग्रामों में कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए कोविड स्वयंसेवक की सेवाओं की आवश्यकता है। कोविड स्वयं सेवक कोविड-19 रिस्पांस योजना पर प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात समुदाय को सहयोग करने के लिए सम्बन्धित गांव में सौपें गये स्वैच्छिक सेवा कार्य को करेंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वयं सेवकों (राष्ट्रीय सेवा योजना) के स्वयं सेवक अथवा नेहरू युवा केन्द्र संगठन अथवा युवक/महिला मण्डल दल के सदस्य एवं रेडक्रास के सदस्य एवं रेड क्रास वांलटियर या अन्य का आगे भी सहयोग अपेक्षित है। इस हेतु स्वयंसेवक का पंजीकरण शासन द्वारा अपने पोर्टल पर अंकित किया जाना प्रस्तावित है। कोविड स्वयंसेवक द्वारा कोविड की रोकथाम के बारे में समुदायो में जागरूकता लाने के लिए सूचना, शिक्षा और संचार की गतिविधियों संचालित करना/करवना, बुजुर्गों, गम्भीर बीमारी वाले व्यक्तियों को परामर्श देना, होम क्वारेंटाईन के दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी/परामर्श देना, समुदाय को संवेदनशील और जागरूक करना तथा मानसिक/सामाजिक सम्बल के परामर्श देना इनका कार्य होगा। कोविड स्वयंसेवक समुदाय व स्वास्थ्य विभाग के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे। निगरानी समिति/पी0आर0आई0/आशा कार्यकत्री को स्क्रीनिंग में सहयोग करना, आशा, आंगनबाड़ी, निगरानी समिति के सदस्यों, पी0आर0आई0 (प्रधान और सदस्य) के मध्य बेहतर समन्वय बनाने में सहयोग करेंगे। इस कार्य हेतु किसी भी प्रकार मानदेय देय नही होगा। वालंटियर की 03 माह की सेवा पूर्ण होने के पश्चात उन्हें सर्टीफिकेट प्रदान किया जायेगा।
कोविड-19 महामारी से बचाव एंव राहत कार्यो हेतु कोविड वालंटियर (कोविड स्वयं सेवक) हेतु इच्छुक लोग http://dgmhup.gov.in/en/volunteerRegistration पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464