महराजगंज जिले में भगवा लहर बरकरार भाजपा का खिला कमल / रविकांत पटेल रिकॉर्ड मतोंसे विजयी होकर बने जिलाध्यक्ष…
News 17 india. in -July 03, 2021
महराजगंज जिले में भाजपा का खिला कमल / रविकांत पटेल रिकॉर्ड मतों से हुए विजयी
महराजगंज – आज 03 जुलाई 2021 दिन शनिवार को जिलापंचायत अध्यक्ष पद के लिए 11 बजे से मतदान शुरू हुआ । तीन बजे तक मतदान होने का समय था । लेकिन महराजगंज जिले के सभी 47 जिलापंचायत सदस्यों ने दो बजे तक ही मतदान कर दिया था। तीन बजे के बाद वोटों की गिनती शुरू हुई जिस में भाजपा प्रत्याशी रविकांत पटेल को 38 वोट मिले और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दुर्गा यादव को मात्र 09 वोट मिले वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रविकांत पटेल रिकॉड मत पाकर विजयी रहे । भाजपा सांसद पंकज चौधरी का जो कब्जा जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर अब तक चला आ रहा है उसके तोड़ने में एक बार समाजवादी पार्टी फिर से विफल हो गई है। एक बार फिर सांसद पंकज चौधरी ने अपने प्रत्याशी को एकतरफा जीत दिलाने में कामयाब रहे।
आपको बता दें जिला मुख्यालय पर नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष को बधाई देने वालों का लगा जमावडा। 38 मत पाकर भाजपा के प्रत्याशी रवि कांत पटेल बने जिला पंचायत अध्यक्ष ।
आप को बता दें कि महराजगंज जिला निर्वाचन अधिकारी डा उज्ज्वल कुमार तथा पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता एवं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक आई ए एस पवन अग्रवाल के समक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव हेतु भाजपा प्रत्याशी रविकान्त पटेल व सपा प्रत्याशी दुर्गा यादव की उपस्थिति में मतदान सम्पन्न । मतदान में 38 मत भाजपा प्रत्याशी रविकांत पटेल को मिले एवं 9 मत सपा प्रत्याशी दुर्गा यादव को प्राप्त हुआ।
( महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया सहसंपादक विश्वामित्र मिश्रा की रिपोर्ट…)