Fri. Jan 31st, 2025

20 लीटर कच्ची शराब के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर दिनांक:31.10.2020

20 लीटर कच्ची शराब के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा* अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण वराणा महेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के निर्देशन और तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ के नेतृत्व में उप निरीक्षक राजेश मौर्य व हमराह पुलिस बल द्वारा दिनांक 30.10.2020 को 02 व्यक्तियो को ग्राम कठेला गर्वी टोला जानकीनगर से सायंकाल के समय कुल 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना ढेबरूआ में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग का पंजीकरण किया गया। विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण -*
1. महन्थ यादव पुत्र दुलारे यादव साकिन कठेला गर्वी टोला जानकीनगर थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
2. मल्हू कुमार पुत्र रामसूरत प्रजापति साकिन कठेला गर्वी टोला जानकीनगर थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।

*पंजीकृत अभियोग*
1- मु.अ.सं. संख्या: 287/2020, 288/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम।

*बरामदगी-*
20 लीटर कच्ची अवैध शराब।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.उपनिरीक्षक राजेश मौर्य चौकी प्रभारी कठेला थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
2. का0 रामअवधेश चौकी कठेला थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
3. का0 अखिलेश यादव चौकी कठेला थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)

Related Post