पीआरओ-सेल/दिनांक 08-05-2021 जनपद- सिद्धार्थनगर
20 शीशी नाजायज़ नेपाली शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
*अशोक राय, प्रभारी पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के आदेश*, सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के निर्देश, राणा महेंद्र प्रताप सिह, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण मे अपराध नियंत्रण व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत महेश सिह, थानाध्यक्ष कपिलवस्तु के कुशल नेतृत्व मे कपिलवस्तु पुलिस द्वारा आज दिनाक 08.05.2021 को समय 15.40 बजे एक अभियुक्त को 20 शीशी नेपाली नाजायज़ शराब के साथ पोखरभीटवा के पास से गिरफ्तार किया गय । इस संबंध मे थाना स्थानीय पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –*
1-अब्दुल सलाम पुत्र अब्दुल सनद अहमद सा. माटियरिया थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर।
*बरामदगी का विवरण-*
20शीशी नेपाली शराब
*पुलिस टीम का विवरण –*
1-हे0.का0.इन्द्रेश यादव
2-का0.मनोज सिह