Sat. Feb 1st, 2025

2017 से पहले की सरकारों में युवा अपने हाथों में तमंचा लेकर घूमते थे,आज युवाओं के हितों में टैबलेट है–सीएम योगी

सिद्धार्थनगर/दिनाँक–04 मई 2023

blank

पूर्व की सरकारों में युवा अपने हाथों में तमंचा लेकर घूमते थे,आज युवाओं के हितों में टैबलेट है–सीएम योगी

सीएम योगी ने निकाय चुनाव के चुनावी जनसभा में पिछली सरकारों पर जमकर साधा निशाना..

आज युवा अपने हाथों में टेबलेट और एंड्रॉइड फोन लेकर चलते हैं–सीएम योगी

सिद्धार्थनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने अपने चिर-परिचित अंदाज में गुरुवार को चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि

आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अगुवाई में वैश्विक स्तर पर भारत को एक नई पहचान मिली है। आज हमारे पीएम की छवि विदेशों में एक नई पहचान बनकर वैश्विक स्तर पर उभरी है। इसी कारण से आज विश्व के लगभग सभी देश भारत के तरफ आशा भरी नजरों से देख रहे हैं।यही है असली भारत की पहचान। आज पूरा विश्व भारत की कूटनीति और उसकी बौद्धिक क्षमता का लोहा मान रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि 2017 के पहले सि0नगर जनपद बीमारू जनपद की पहचान के रूप में जाना जाता था। लेकिन जब से प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनी है तबसे जनपद की पहचान आकांछा जनपद से अग्रणी जनपद बुलेट ट्रेन की रफ्तार से अपनी पहचान बनाने के तरफ तेजी से अग्रसर है। ओडिओपी के तहत आज जनपद सिद्धार्थनगर को कालानमक चावल के रूप में एक नई पहचान मिली है। यहाँ के कालानमक चावल की मांग देश विदेश में बढ़ी है। जिससे यहां के किसान की आय दोगुनी हुई है।

मुख्यमंत्री ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की कुशल नीतियों की वजह से देश व विदेश में नई पहचान स्थापित किया। आज उसी के देन है कि करोड़ों लोगों के जनधन खाते खुलवाया गया, जिसका सीधा लाभ पात्र लोगों को बिना किसी बिचौलिए के सीधा खाते में पैसा ट्रांसफर हो जाता है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार आप लोगों ने बना दिया।अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि करोड़ों लोगों का जनधन खाता खोला गया,05 करोड़ से ज्यादा लोगों को गैस कनेक्शन दिया गया,15 करोड़ लोगों को पक्का घर(आशियाना) बनाया गया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर को शौचालय दिया गया। प्रदेश मे आज एक्सप्रेसवे का जल बिछाने के कार्य तेजी से किया जारहा है। उत्तरप्रदेश में आज तेजी से अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जा रहा है,जल्द ही प्रदेश की पहचान सबसे ज्यादा अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में जाना जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जनता को विकास चाहिए न कि युवाओं के हाथ मे तमंचा,आज 10 करोड़ लोगो को आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ दिया गया। 15 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन देने कार्य डबल इंजन की सरकार ने दिया है। हम लोग जाति, धर्म, मजहब, के आधार पर राजनीति नहीं करते,गरीबो को सीधा लाभ बिना किसी भेदभाव के दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी ने अपने चुनावी जनसभा में पहले संबोधन में माता पल्टा देवी,सिंहेश्वरी मंदिर तथा भगवान बुद्ध की धरा को अभिवादन करते हुए अपने भाषण की शुरुआत किया। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध के विचारों को पहले ही अंगीकार कर चुका हूँ।

मुख्यमंत्री ने “आपो दीपो भवः” पर अपने विचार व्यक्त किये। प्रदेश मे पुर्व की सरकारों में पहले गुंडे हाथों में तमंचा लेकर ताण्डव मचाते थे। लेकिन अब उनका क्या हाल है आप सब देख रहे हैं। अंत मे मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील किया। उन्होंने कहा कि जब भाजपा की सरकार नगर में भी बना तो वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश के हर नगर भी विकास में अग्रणी होगा।

Related Post