Sat. Jan 4th, 2025

2022-23 का पेश हुआ बजट 130 करोड़ भारतवासियों की ज़िंदगी बेहतर करेगा-डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी

सिद्धार्थनगर/दिनाँक-01/02/2022

2022-23 का पेश हुआ बजट 130 करोड़ भारतवासियों की ज़िंदगी बेहतर करेगा-डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमनजी द्वारा पेश किया गया बजट देश में आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने वाला बजट है, जो नए भारत की नींव रखेगा और 130 करोड़ भारतवासियों की ज़िंदगी बेहतर करेगा।

-देश के विकास के लिए इन्फ़्रास्ट्रक्चर विकास बेहद ज़रूरी है। इसके साथ सड़क, रेल, बिजली, स्वास्थ, शिक्षा और खेती से जुड़े महत्वपूर्ण इन्फ़्रास्ट्रक्चर पर किया गया निवेश – मील का पत्थर साबित होगा।

-2022-23 में पीएम गति शक्ति के माध्यम से सड़क परिवहन मास्टरप्लान को अंतिम रूप दिए जाने के साथ शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन के उपयोग में बदलाव को बढ़ावा देने एवं शून्य ईंधन नीति के निर्णयों से शहरी क्षेत्रों को विशेष गति मिलेगी।

-वित्त मंत्री ने पहाड़ी इलाकों वाले राज्यों में रोपवे इन्फ़्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया है। इसके अंतर्गत 60 किमी लंबे 8 रोपवे बनाने की योजना है।

-किसान, महिला और युथ पर फोकस रहे इस वर्ष के बजट में पीएम गति शक्ति के जरिए विकास पर जोर दिया गया है।

डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी, 305 इटवा विधानसभा प्रत्याशी भाजपा

Related Post