Tue. Jan 7th, 2025

43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी लोहटी के जवानों ने 405kg उर्वरक की तस्करी करते हुए एक तश्कर को गिरफ्तार किया

43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी लोहटी के जवानों ने 405kg उर्वरक की तस्करी करते हुए एक तश्कर को गिरफ्तार किया

 न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट- दिनाँक-03/09/2021

थाना महराजगंज से सटे नेपाल राष्ट्र जिला कपिलवस्तु के पास सीमा चौकी लोहटी के जवानों ने सीमा स्तम्भ संख्या 562/1(62) के पास भारत-नेपाल सीमा पर एक तस्कर रामविलास केवट पुत्र सुन्नर केवट उम्र 48वर्ष निवासी-गहोड़ा, थाना- महराजगंज ,जिला- कपिलवस्तु (नेपाल) को अवैध रूप से तीन साइकिलो द्वारा भारत से नेपाल राष्ट्र को।ले जा रहे 405किग्रा० उर्वरक की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया।
उक्त जब्त किए गए उर्वरक के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय बढ़नी ,जिला- सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया । तश्करी के माल की जब्ती के दौरान सीमा चौकी लोहटी की गश्ती पार्टी मे मुख्य/आरक्षी मनोज सिंह, सतेंद्र कुशवाहा,अनिल शामिल रहे ।

43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक-कमान्डेंट अमित सिंह ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका,पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है l

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464