Wed. Jan 15th, 2025

जोगिया सिद्धार्थनगर – क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक में क्षेत्र पंचायत समितियों के गठन के साथ विकास का एजेंडा तय-सावित्री देवी..

जोगिया सिद्धार्थनगर- 08/09/2021

जोगिया सिद्धार्थनगर – क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक में क्षेत्र पंचायत समितियों के गठन के साथ विकास का एजेंडा तय-सावित्री देवी..

blank blank

जोगिया सिद्धार्थनगर – क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक में क्षेत्र पंचायत समितियों के गठन के साथ विकास का एजेंडा तय-सावित्री देवी..

जोगिया/सिद्धार्थनगर – क्षेत्र पंचायत सदस्यों की प्रथम बैठक ब्लाक प्रमुख सावित्री देवी की अध्यक्षता एवं प्रशिक्षु आईएएस ओजस्वी राज खण्ड विकास अधिकारी जोगिया की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

उक्त बैठक में उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधानगण, ग्राम पंचायत सचिव एवं व्लाक के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी जोगिया ओजस्वी राज आईएएस ने कार्यवाही को गति प्रदान करते हुए कार्यवाही को आगे बढ़ाया, क्षेत्र पंचायत के क्षेत्रों में हर प्रकार के विकास के मुद्दे पर बिचार बिमर्श करने के अलावा समितियों का गठन किया गया।

जोगिया ब्लाक प्रमुख श्रीमती सावित्री देवीकी अध्यक्षता में सभी कार्यवाहियों पर चर्चा के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्यों से अपने-अपने क्षेत्रों के विकास हेतु कार्य का एजेंडा भी मांगा गया. और उसे क्षेत्र पंचायत के विकास के रूप एजेंडे को शामिल भी किया गया।
राज्य वित्त एवं पन्द्रहवां वित्त से होने वाले कार्यों पर चर्चा की गई। इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीष चौधरी ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि क्षेत्र पंचायत का विकास हर प्रकार से किया जायेगा, भाजपा नेता कन्हैया पासवान ने कहा राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार हो यदि क्षेत्र पंचायत के विकास में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो सरकार से बजट लाकर उसे पूरा करने का कार्य किया जायेगा. जिससे शासन प्रशासन और लोगों के बीच अच्छा समन्वय स्थापित किया जा सके.
उपरोक्त बैठक की अध्यक्षता कर रही ब्लाक प्रमुख सावित्री देवी ने सभी कार्यवाहियों पर अपनी सहमति देते हुए बैठक में उपस्थित सदस्यों को भरोशा दिया कि क्षेत्र का विकास करना ही हमारी प्रथम प्राथमिकता है।

उक्त बैठक में उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख व खण्ड विकास अधिकारी द्वारा विकाशखण्ड जोगिया के परिसर में तमाम विन्दुओं पर विभिन्न योजनाओं को लेकर ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ विचार विमर्श कर जानकारी प्राप्त किया गया. ताकि राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्यवन हो सके।

उपरोक्त कार्यक्रम में विचारणीय विन्दुओं में पिछली कार्यवाही की पुष्टि पर विचार….

ब्लॉक परिसर में नवीनीकरण पर विचार. क्षेत्र पंचायत समितियों के गठन पर विचार. कृषि कार्य एवम वृक्षारोपण कार्य पर विचार. वृद्धावस्था व विकलांग (दिव्यांग) पेंशन पर विचार. स्वास्थ्य एवम शिक्षा विभाग के विभिन्न योजनाओं पर विचार. प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री,आवास योजना ग्रामीण पर विचार. राज्य वित्त योजना एवम 15वां वित्त योजना पर बिचार. स्वछता कार्यक्रम एवम शौचालय निर्माण कार्यक्रम पर विचार. पेय जल व्यवस्था हैंड पम्प मरम्मत/रीबोर पर विचार. पशुपालन विभाग कर विभिन्न योजनाओं पर विचार. मनरेगा योजना/क्षेत्र पंचायत/ग्राम पंचायत योजना पर विचार. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पर विचार. लघु सिंचाई कार्यक्रम पर विचार. महिला एवम विकाश योजना पर विचार-विमर्श कर कार्यवाही को गति दी गई।

उपरोक्त कार्यक्रम में एडीओ पंचायत ओमप्रकाश, एपीओ अब्दुल कयूम, एडीओ आईएसवी चंद्रभान गुप्ता, सीडीपीओ निर्भय सिंह, एडीओ एम आई लघु सिंचाई आनन्द, सेक्रेटरी उमेश पटेल, परमात्मा यादव, मो0 मुस्तफा, अखिलेश पाण्डेय, आशीष पाण्डेय सचिव व अन्य कर्मचारीगण के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464