Fri. Mar 28th, 2025

सिद्धार्थनगर-नेशनल आइकाॅन अवार्ड से सम्मानित हुए पत्रकार,जमीनी और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सर्वोच्च सम्मान!

सिद्धार्थनगर – नेशनल आइकाॅन अवार्ड से सम्मानित हुए पत्रकार,जमीनी और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सर्वोच्च सम्मान!

News17 india editer in chief vijay kumar mishra-

सिद्धार्थ नगर-11/09/2021

सिद्धार्थ नगर के नगर पालिका परिषद् सभागार मे NCR अब तक news के बैनर तले आयोजित नेशनल आइकॉन अवार्ड 2021 से किया गया सम्मानित! इस दौरान उन्होंने कहा कि पत्रकारिता ही वो माध्यम है जिसके द्वारा समाज में पारदर्शिता लाने का महत्वपूर्ण काम किया जाता है। पत्रकारिता का निष्पक्ष होना लोकतंत्र के लिए उतना ही आवश्यक है जितना की किसी महिला के सजने के बाद साफ सुथरे आईना का होता है।
विश्व का सबसे लंबा तिरङ्गा संचालक NCR अब तक न्यूज़ यूपी हेड रमेश वर्मा की अध्यच्छता मे पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले राकेश मिश्रा, धर्मेंद्र चौबे, व गाँव के छोटे- बड़े मुद्दों पर बेहिचक- बेझिझक् पत्रकारिता के लिए चन्द्रभान यादव को NCR अब तक टीम के द्वारा नेशनल आइकान के सम्मान से नवाजा गया है। इसकी सूचना जैसे ही जिलेवासियों को लगी तो बधाई का सिलसिला चला। खास कर युवाओं ने जिले का मान बढाने वाले आइकान को शुभकामनाएं दी हैं।

Related Post