सिद्धार्थनगर 15 जनवरी 2024
22जनवरी श्रीराम मन्दिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने न0पालिका स्थिति हनुमान मन्दिर का किया निरीक्षण
श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के दृष्टिगत 16 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक आयोजित होने वाले रामायण पाठ आदि के आयोजन स्थल का जिलाधिकारी ने लिया जायजा..
सि0नगर। अयोध्या में श्रीराम मन्दिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम दिनांक 22 जनवरी 2024 के दृष्टिगत दिनांक 16 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक आयोजित होने वाले रामायण पाठ आदि के आयोजन के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर स्थित हनुमान मन्दिर का जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने
निरीक्षण के दौरान हनुमान मन्दिर की व्यवस्था को देखा गया। मन्दिर के महन्थ द्वारा बताया गया कि दिनांक 16 जनवरी 2024 को सुन्दरकान्ड का पाठ कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सिद्धार्थनगर को निर्देश दिया कि मन्दिर के महन्थ की अनुमति से मन्दिर की दीवारो पर रामायण की चौपाई लिखाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि दिनांक 16जनवरी 2024 को मंत्री नगर विकास एवं ऊर्जा/जनपद प्रभारी मंत्री ए0के0शर्मा द्वारा उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जायेगा।
जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत दिनांक 16 जनवरी 2024 को होने वाले सामूहिक विवाह समारोह स्थल बीएसए ग्राउण्ड का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आने वाले लोगो के लिए भोजन गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए,भीषण ठंड को देखते हुए अलाव की भी व्यवस्था कराई जाये। समय से पहले सभी तैयारियों पूर्ण कर ले किसी भी प्रकार की कमी नही रहनी चाहिए।