Thu. Feb 6th, 2025

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने बीएसए के विरुद्ध तहसीलदार बाँसी को मुख्यमंत्री योगीजी को संबोधित सौपा ज्ञापन …

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने बीएसए के विरुद्ध तहसीलदार बाँसी को मुख्यमंत्री योगीजी को संबोधित ज्ञापन सौपा…

सिद्धार्थनगर संवाददाता बांसी तहसील

बांसी सिद्धार्थनगर / विद्यालय पर अनुपस्थिति अध्यापक के विषय मे एक पत्रकार द्वारा जानकारी मांगने पर पर बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा अमर्यादित शब्दों के साथ मर्यादाओं की सीमा लांघने के विरुद्ध आज 03 दिसम्बर को ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के बांसी तहसील कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी को संबोधित तहसीलदार बाँसी को एक ज्ञापन सौंपा है। तहसील अध्यक्ष षष्टभुजा शुक्ल उर्फ गुड्डू बाबा के नेतृत्व मे तहसीलदार को सौपे ज्ञापन मे पत्रकारों ने कहा कि समाज के सबसे शिक्षित और बुद्धजीवी वर्ग का पत्रकारों को चिरकुट और वसूली गैंग कहना अति निंदनीय है।इस बारे मे तहसील अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना जैसे आपदा मे पत्रकारों ने अपना जीवन दांव पर रखकर प्रशासन व शासन की भरपूर मदद किए हैं।

केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे सतत विकास प्रक्रिया को जन जन तक पहुचाने का कार्य पत्रकार ही करता है। किसी भी प्रकार का कार्यक्रम, घटना और सम्मेलन मे पत्रकारों की भूमिका किसी से छिपा नहीं है,अपना सब कुछ दांव पर रखकर कार्य करने वाले पत्रकारों के प्रति इस तरीके का व्यवहार काफी निंदनीय है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम सौपें गए ज्ञापन मे मांग की गई है कि अगर बीएसए सिद्धार्थनगर के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन के लिए हम सब लोग बाध्य हो जाएगें, आज बाँसी में लगभग 02 दर्जन पत्रकारों के प्रातिनिधि मण्डल ने तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान महामंत्री उदयभान पाठक,तहसील मीडिया प्रभारी राकेश दूबे,राकेश मिश्र ,मुकेश धर द्विवेदी, देवेंद्र धर,अंकुर गुप्ता, जय गोविंद शाहू,पिंकू त्रिपाठी, शैलेंद्र उर्फ शैलू पंडित, पिंकू त्रिपाठी,बृजेश श्रीवास्तव, रितिक श्रीवास्तव, अवधेश दूबे,, विनय पांडेय, कौशल किशोर शुक्ला के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Post