Tue. Jan 7th, 2025

मुख्यमंत्री योगी ने सिद्धार्थनगर जिले को दी बड़ी सौगात/जनपद को मिले नये 112 स्वास्थ्य उपकेंद्र..

मुख्यमंत्री योगी ने सिद्धार्थनगर जिले को दी बड़ी सौगात/जनपद को मिले नये 112 स्वास्थ्य उपकेंद्र..

जिले को साल 2021 खत्म होते-होते 112 नए उप स्वास्थ्य केंद्रों की सौगात मिली है,पूरे प्रदेश में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 5000 स्वास्थ्य उपकेंद्रों का वर्चुअल अनावरण किया l

मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया कि जनपद के लोगों को उनके घर के पास ही मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं को ओर अधिक विस्तृत करते हुए जनपद में 112 नए स्वास्थ्य उपेकन्द्रों को विस्तृत किया गया है l इस सभी स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से जनपद के ऐसे गांव जो शहर या कस्बों से दूर स्थिति है l उनको इन स्वास्थ्य उप केंद्रों के माध्यम से स्वास्थ्य एवं पोषण की सेवाएं उनके घर के पास मिलेंगी,ऐसे में जिले के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है l

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इन स्वास्थ्य उपेकन्द्रों से संबंधित गांवों की एएनएम की देखरेख में उपकेंद्रों में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएनडी) का भी आयोजन किया जाएगा l साथ ही स्वास्थ्य विभाग से संचालित अन्य तमाम योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जाएगा l गर्भवती महिलाओं की देखभाल और 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए नियमित टीकाकरण एवं कोरोना टीकारण जैसी सेवाएं प्रदान की जाएगी, इसके अलावा किशोर-किशोरियों की स्वास्थ्य और पोषण संबंधी समस्याओं और शंकाओं का समाधान किया जाएगा l योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के विषय में जानकारी एवं सेवाएं दी जाएगी।

स्वास्थ्य और पोषण संबंधी सुविधाएं मिलेंगी और जनपद के दूर दराज वाले गांवों के लोगों को छोटी-मोटी बीमारियों और बच्चों के टीका लगवाने को लेकर काफी दूर तक जाना पड़ता था, जहां जाने और वापस आने के लिए साधनों का भी आभाव था। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए इन सभी गांवों में नवीन स्वास्थ्य उपकेंद्र खोले गए हैं, जहां सभी तरह की स्वास्थ्य और पोषण संबंधी सुविधाएं ग्रामीणों को आसानी से मिल सकेंगी।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464