मनसा सीड्स के सफ़लता के 10 वर्ष पूरे होने पर किसान विक्रेता गोष्ठी का किया गया आयोजन…
सिद्धार्थनगर के सनई चौराहे के लाज में आज मनसा सीड्स कम्पनी के दस वर्ष पूरे होने पर की गई किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ो किसान व विक्रेता ने भी हिस्सा लिया। जिसमे किसानों को सही उपज के बारे में किसानों को जानकारी दी,जिससे किसान अच्छा पैदावार कर अच्छी आमदनी का लाभ उठा सके।
वही मनसा सीडस के रीजनल मैनेजर रवि सिंह ने कहा कि किसान हमारे देश के अन्नदाता है,जो हमारे थाली को सुशोभित करने के लिए हर सम्भव प्रयास करके अनाज की उपज करते है जिससे हमें भोजन की प्रप्ति होती हैं।
मनसा कम्पनी सभी किसानों का धन्यवाद करती है। जिसके बदौलत आज हम दस वर्ष सफलता पूर्वक से काम कर रहे हैं। वही मनसा सीडस द्वारा किसानों को 11 उत्कृष्ट बिक्रेता को फ्रिज,तथा 21 विक्रेता को एलसीडी टीवी से सम्मानित किया गया। चालिस गीजर,बीस मिक्सर, चार सौ टी शर्ट व अन्य उपहार भी दिए गए।
वही कम्पनी के द्वारा लगभग इक्यावन डिस्ट्रीब्यूटर को अंगवस्त्र के देकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर मनसा सीड्स के एरिया सेल्समैनेजर विपिन पांडेय,मार्कटिंग आफिसर विजय पांडेय,प्रोजेक्ट डेवलपमेंट वीएस पांडेय, पवन चौबे, अर्जुन सिंह, अरविंद पांडेय, दिवाकर मिश्रा,राहुल,धर्मेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।