24 घण्टे के अन्दर चोरी का खुलासा, 53400 रुपया नकद व एक अदद मोबाइल/ अन्यसमान बरामद कर 2 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
==============≈=========
थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर -17/09/2021
===≈=========≈=========≈
*डा0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* द्वारा “अपराध की रोकथाम एंव अपराधियों की गिरफ्तारी” के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व *सुरेश चन्द्र रावत* अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व रमेश चंद्र पांडेय क्षेत्राधिकारी इटवा के पर्यवेक्षण में थाना स्थानीय पर दिनांक 16.09.2021 को चोरी की घटना घटित हुई थी जिसमें दिनांक 16.09.2021 को मु0अ0सं0 135/2021 धारा 380 भा0द0वी 16.09.2021 का अभियोग पंजीकृत हुआ था। पंकज कुमार पाण्डेय थानाध्यक्ष मिश्रौलिया मय हमराह अधिकारी/कर्मचारीगण के मधवापुर तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों /वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चोरों का एक गैंग बभनी की तरफ से होण्डा साइन मोटरसाइकिल से 2 व्यक्ति आ रहा है कि हमराही अधिकारी/कर्मचारीगण को मकसद से अवगत कराते हुये मधवापुर पुल के पास पहुंचा। मोटरसाइकिल पर बैठे दोनों अभियुक्तगण को मौके पर ही घेर कर पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर-
01. राजा बाबू पुत्र महन्थ निवासी ग्राम भगवतापुर थाना थाना बासी जनपद सिद्धार्थनगर।
2. बाढू उर्फ धिरेन्दर पुत्र जगदीश निवासी ग्राम निहलवा थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर को मधवापुर पुल पर ही दिनांक 17.09.2021 को दोपहर में समय 13.00 बजे गिरफ्तार किया गया ।
*विवरण बरामदगी*
=======
01. नगद रुपया- 53400
02. पावजेब सफेद धातु – एक अदद
03. नाक की खिल -एक अदद
04. मोबाइल रेडमी – एक अदद
05. मोटरसाइकिल होण्डा शाइन – ( गलत नम्बर प्लेट) – एक अदद
06. कट्टा 315 – एक अदद
07. कारतूस जिन्दा – एक अदद
08. आरी ब्लेड – एक अदद
09. पिलास – एक अदद
10. पेचकस – एक अदद
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण*
=========
1. राजाबाबू उर्फ माही पुत्र महन्थ निषाद निवासी ग्राम भगौवतापुर थाना बासी जनपद सिद्धार्थनगर
2. बाढू उर्फ धिरेन्दर निषाद निवासी ग्राम निहलवा थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
=========
1. SO पंकज कुमार पाण्डेय थानाध्यक्ष थाना मिश्रौलिया जनपद सि0नगर
2. उ0नि0 हरीराम भारती थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर
3. उ0नि0 हरेन्दर शुक्ला थाना मिश्रौलिया जनपद सि0नगर
4. हे0का0 राजकुमार सिंह थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर
5. का0 आलोक यादव थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर
6. का0 संदीप गुप्ता थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर
7. का0 सतवन्त पासवान थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर
8. का0 श्रीराम थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर