Sat. Jan 4th, 2025

24 घण्टे के अन्दर जोगिया उदयपुर पुलिस ने किया घटना का खुलासा, दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय

पीआरओ-सेल/सिद्धार्थनगर
दिनाँक 28.04.2021

24 घण्टे के अन्दर जोगिया उदयपुर पुलिस ने किया घटना का खुलासा, दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालयblank blank blank blank blank

आज दिनांक 28.04.20 21 को *राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में*, सुरेश चन्द रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व विवेचक अरुण चंद्र, क्षेत्राधिकारी बाँसी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष जोगिया उदयपुर एवं एस0ओ0जी0 की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना जोगिया उदयपुर पर मु0अ0सं0 39/2021 सुसंगत धाराओं में पंजीकृत अभियोग में कार्यवाही करते हुए, 24 घण्टे के अन्दर प्रकरण का खुलासा करता हुए 02 वांछित अभियुक्तों को सूपाराजा भवारी मोड़ से आज समय 11:30 बजे गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय भेजा गया, विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण*
1- पिन्टू पुत्र मकोलर उर्फ राजमन 22 वर्ष ,
2- महेश पुत्र चिनगुद 19 वर्ष साकिनान भगौतापुर थाना जोगिया उदयपुर जनपद सि0 नगर,

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
1- पंकज कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष थाना को0 जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर |
2- प्रभारी जीवन त्रिपाठी, प्रभारी एस0ओ0जी, जनपद सिद्धार्थनगर |
3- उ0नि0 भीम सिंह, थाना को0 जोगिया उदयपुर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
4- म0हे0का0 वीरांगना मिश्रा, थाना जोगिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
5- हे0का0 राजीव शुक्ला, एसओजी टीम सिद्धार्थनगर |
6- हे0का0 आनन्द यादव, एसओजी टीम सिद्धार्थनगर |
7- का0 वीरेन्द्र त्रिपाठी, एसओजी टीम सिद्धार्थनगर |
8- का0 पवन तिवारी, एसओजी टीम सिद्धार्थनगर |
9- का0 अखिलेश यादव, एसओजी टीम सिद्धार्थनगर |
10- का0 मृत्युंजय कुशवाहा, एसओजी टीम सिद्धार्थनगर ।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)

Related Post