Sat. Jan 4th, 2025

240 शीशी अवैध नेपाली शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

पीआरओ-सेल/ जनपद सिद्धार्थनगर
दिनांक 11.05.2021

240 शीशी अवैध नेपाली शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

*अशोक राय, प्रभारी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत श्री सुरेशचन्द रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में राणा महेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक सदर के कुशल पर्यवेक्षण में राम अशीष यादव, प्रभारी निरीक्षक लोटन के नेतृत्व में आज दिनांक 11.05.2021 को थाना लोटन पुलिस व एस0एस0बी0 की सयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 01 अभियुक्त के पास से 240 शीशी नेपाली star brand की शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 57/2021 धारा 60/63 आब.अधि. पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. राधेश्याम पुत्र भगवंत निवासी बड़हरा थाना कोतवाली लोटन जनपद सिद्धार्थनगर

*बरामदगी का विवरण-*
1. 240 शीशी अवैध नेपाली शराब star brand / फायर लेमन शराब ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. उ0.नि0. राम अशोक यादव लोटन जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. हेड कांस्टेबल सत्यपाल यादव लोटन जनपद सिद्धार्थनगर ।

*एस0एस0बी0 टीम का विवरण-*
1. ASI शिवांग दोर्जे
2. HC मोहम्मद अबरार खा
3. C. लालू राम
4. C.मामरोज समटो

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा…)

Related Post