Sat. Feb 1st, 2025

240 सीसी नेपाली शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज़
दिनांक 10.08.2020

240 सीसी नेपाली शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तारblank

विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा अवैध मदिरा के विनिर्माण, मद्य-निष्कर्षण तथा अवैध परिवहन के संबंध में चलाए गए अभियान में श्री मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर व सुनील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी, शोहरतगढ़ के निर्देशन और तहसीलदार सिंह प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 10.08.2020 को प्रातः 10:30 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम मानपुर के पास बगीचे में उप निरीक्षक शिवदास गौतम व हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार यादव तथा कांस्टेबल महेंद्र कुमार द्वारा अवैध रूप से नेपाली मदिरा का परिवहन करते हुए दो व्यक्तियों को धर दबोचा गया, जिनके पास से दो बोरे में कुल 240 सीसी नेपाली शराब सोफी बरामद हुई। इस गिरफ़्तारी और बरामदगी के आधार पर दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. संजय पासवान पुत्र श्री राम किशोर पासवान निवासी ग्राम बगहा थाना शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर।
2. दिनेश पुत्र बहेतू निवासी ग्राम गोनाहा थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
*बरामदगी-*
240 सीसी नेपाली शराब सोफी।
*पुलिस टीम का विवरण-*
1. उपनिरीक्षक शिवदास गौतम, थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
2. हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार यादव थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
3.कांस्टेबल महेंद्र कुमार थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र की रिपोर्ट——-)

Related Post