सिद्धार्थनगर
04 जून 2020
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सिद्धार्थनगर जनपद के स्थानीय दस्तकारों एवं पारंपरिक कारीगरों को निर्धारित ट्रेड जैसे दर्जी,, राज मिस्त्री, मोची, नाई, टोकरी बुनकर, कुम्हार, सुनार, हलवाई, लोहार एवं हस्त शिल्पियों के आजीविका के साधनों का सुदृढ़ीकरण करते हुए उनके जीवन स्तर को उन्नत किये जाने के उद्देश्य हेतु विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना लागू की गयी है। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत 06 दिवसीय निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा योजनान्तर्गत आवदेककर्ता की न्यूनतम आयु 1 वर्ष है, शैक्षिक योग्यता की बाध्यता नही है, आवेदक जो उक्त पारंपरिक ट्रेड से जुड़ा हो, के आॅनलाइन आवेदन diupmsme.upsdc.gov.in बेबसाइट पर जाकर कर सकते है। इच्छुक व्यक्ति विस्तृत जानकारी हेतु मा0नं0-9140561210, 9454050167 पर सम्पर्क कर सकते है। उक्त आशय की जानकारी उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र सिद्धार्थनगर द्वारा एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी है।