दिनांक 06 जनवरी 2023/थाना चिल्हिया,जनपद सिद्धार्थनगर
25-25 हजार रु0 के इनामिया गैंगस्टर एक्ट में वांछित 02 नफर अभियुक्तगण को थाना चिल्हिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण व जयराम क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के निर्देशन में आज दिनांक 06.01.2023 को दीपक कुमार, थानाध्यक्ष चिल्हिया द्वारा थाना शोहरतगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 39/2022 धारा 3(1)यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट में वांछित 02 अभियुक्तगण को ग्राम परसिया स्थित पावर हाउस के सामने से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण–ज्ञान भारती पुत्र दुर्गा भारती निवासीगण पिपरा थाना शोहरतगढ़,मोहम्मद आलम पुत्र वसीर निवासी गण पिपरा थाना शोहरतगढ़।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
दीपक कुमार थानाध्यक्ष चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर,उ0नि0 संजीत सिंह,आरक्षी आलोक रंजन,आरक्षी रवि कुमार जायसवाल।