सिद्धार्थनगर 04 जून 2020
शैक्षिक सत्र 2019-20 में पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं अल्पसंख्यक कल्याण द्वारा जनपद में पूर्वदषम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति के कुल 2709 छात्र/छात्राओं को धनराषि रू0-72.75 लाख सामान्य वर्ग के 821 छात्र/छात्राओं को धनराशि रू0-22.35 लाख, पिछड़ा वर्ग के 5986 छात्र/छात्राओं को धनराशि रू0-121.93 लाख एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 1801 छात्र/छात्राओं को धनराशि रू0-49.34 लाख की धनराशि स्थानान्तरित की गई। जनपद में कुल 11317 छात्र/छात्राओं को कुल धनराशि रू0-265.87 लाख का भुगतान संबंधित निदेशालय द्वारा छात्र/छात्राओं के खाते में किया गया।
दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति के कुल 4187 छात्र/छात्राओं को धनराशि रू0-247.85 लाख सामान्य वर्ग के 3727 छात्र/छात्राओं को धनराशि रू0-196.94 लाख, पिछड़ा वर्ग के 8458 छात्र/छात्राओं को धनराशि रू0-396.67 लाख एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 2991 छात्र/छात्राओं को धनराशि रू0-134.32 लाख की धनराशि स्थानान्तरित की गई। जनपद में कुल 19363 छात्र/छात्राओं को कुल धनराषि रू0-975.78 लाख का भुगतान संबंधित निदेशालय द्वारा छात्र/छात्राओं के खाते में किया गया।