Sun. Feb 2nd, 2025

क्षय रोग हारेगा,देश जीतेगा/क्षय रोगियों को गोद लेने के लिए सामाजिक संस्थाएं आगे आएं

 सिद्धार्थनगर 19 अप्रैल 2022

क्षय रोग हारेगा,देश जीतेगा/क्षय रोगियों को गोद लेने के लिए सामाजिक संस्थाएं आगे आएं

क्षय रोग उन्मूलन पर सीफार संस्था के तरफ से संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित

भेदभाव और कलंक की सद्भावना से ऊपर उठकर समुदाय के लोग करें सहयोग

टीवी की जांच की सभी सुविधाएं निःशुल्क

सिद्धार्थनगर 19 अप्रैल 2022

सिद्धार्थनगर। मीडिया कार्यशाला में आयोजित कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ डी.के चौधरी ने कहा कि
क्षय रोगी (टीवी) एक तरफ जहां गंभीर बीमारी से लड़ता है वही दूसरी तरफ समाज मे व्याप्त तमाम तरह के भ्रांतियों से भी सामना करना पड़ता है। इसलिए आवश्यकता इस बात की भी है कि हम सभी समाज से जुड़े लोग इस तरह का सम्बल दें कि वह समाज मे बेहतर तरीके से स्वयं को बेहतर तरीके से स्थापित करते हुए इस क्षय रोग से डटकर मुकाबला कर सके। क्षय रोगियों को गोद लेकर उनकी आवश्यक देखभाल करें ताकि वर्ष 2022 तक क्षय रोग को जड़ से समाप्त किया जा सके।

यह बातें डॉ चौधरी ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में सेंटर फॉर एडवोकेसी एन्ड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से क्षय रोग उन्मूलन पर आयोजित स्वास्थ्य संचार सुदृढ़ीकरण मीडिया संवेदीकरण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि क्षय रोग से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करके ही एक क्षय रोगी का पूर्ण तरीके से इलाज किया जा सकता है। टीवी रोग का इलाज पूरी तरह से निःशुल्क है। इस बात का प्रचार प्रसार बेहद जरूरी है।

उन्होंने कहा कि दो सप्ताह या अधिक समय तक लगातार खांसी आना, खांसी के साथ मे बलगम आना, खांसते समय बलगम के साथ कभी कभी खून आना,सीने में दर्द होना,शाम को हल्का बुखार महसूस होना,तेजी से वजन कम होना,भूख न लगना,टीवी रोग के सामान्य लक्षण हैं। ऐसे लक्षण हो तो तुरंत नजदीक के किसी भी सरकारी अस्पताल में जाकर जांच कराएं।समय से टीवी का पहचान होने पर इसका इलाज संभव है और जटिलताएं भी नही बढ़ती हैं।इलाज चलने के दौरान मरीज के पोषण के लिए 500 रुपये प्रतिमाह निःशुल्क पोषण योजना के तहत दिए भी जाते हैं।

उक्त कार्यक्रम के दौरान कार्यशाला के प्रतिभागी मीडिया के लोगो ने सवाल पूंछा तो उप जिला क्षय रिग अधिकारी डॉ मानवेन्द्र पाल ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया।मीडिया के तरफ से एमडीआर टीवी,के दवाओं की लागत,जिले में टीवी के इलाज की सुविधाओं से जुड़े सवाल पूंछे गए।एक सवाल के जवाब में डॉ पाल ने कहा कि टीवी के मरीज के संपर्क में रहने वालों का भी टीवी जांच जरूरी है।

जिले में कुल 30 क्षय रोगी टीवी के बताए गए। जिला कार्यक्रम समन्वयक पंकज त्रिपाठी ने बताया कि क्षय रोग के पुष्टि के बाद पहले मरीज की एचआईवी और शुगर की जांच कराई जाती है।क्योंकि यह दोनों ही रोग इम्यूनिटी से सीधे तौर से जुड़े हुए हैं। यही नहीं उनकी शुगर को भी जांच होती है। वर्तमान में सरकारी आंकड़ों के अनुसार 30 क्षय रोगी ऐसे हैं जो एचआईवी पॉजिटिव भी हैं। आपको बता दें कि जनपद सिद्धार्थनगर की कुल आवादी करीब 29 लाख है। जिले के कुल 14 ब्लॉक के कुल 14 यूनिट भी हैं। माइक्रोस्कोपिक जांच के 22 केंद्र हैं। जिले में गंभीर क्षय रोगियों की जांच के लिए एक सबीनाट मशीन व तीन टुनाट मशीन मरीजो के जांच के लिए उपलब्ध हैं।

उन्होंने कहा कि जिले में बाल क्षय रोगी भी गोद लिए गए हैं। सभी लोग सक्षम हैं वह बाल क्षय रोगियों को गोद लेने के लिए आगे आएं।जब हम किसी बाल क्षय रोगी से सीधे तरीके से जुड़ते हैं तब हम उस रोगी के लिए मानसिक रूप से जुड़ जाते हैं।

सीएमओ डॉ अनिल चौधरी ने बताया कि क्षय रोग के ईलाज व इसकी जांच राजकीय अस्पतालों में पूरी तरह से निःशुल्क है। अगर कोई भी कही क्षय रोग के इलाज के लिए जांच या फिर निःक्षय योजना का लाभ दिलाने के लिए पैसा का डिमाण्ड करता है तो जिला क्षय रोग अधिकारी डी.के चौधरी के मोबाइल न0–08528540114
पर अथवा जिला कार्यक्रम समन्वयक पंकज त्रिपाठी के मोबाइल न0-09650890892 पर सीधे सूचना देकर शिकायत कर सकते हैं।

इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ मानवेन्द्र पाल ने कहा कि क्षय रोग के संक्रमण का मुख्य स्रोत नाक और मुंह है। संक्रमण कही अन्यत्र न फैले इसमें लिए जरूरी है कि क्षय रोगी अपने मुंह और नाक को पूरी तरह ढक कर रखें,ताकि खांसने व छींकने पर अन्यत्र न फैल सके। क्षय रोग को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए पहले इसके फैलाव को रोकना होगा। क्षय रोगी की इम्युनिटी पावर किसी भी प्रकार जे कभी कम न होने पाए।

अगर क्षय रोगी की प्रतिरोधक क्षमता कम होगी तो रोग पूरी तरह से हावी हो जाएगा। आवश्यकता इस बात की है कि बीमार व्यक्ति के पोषण की उपयुक्त व्यवस्था की जाए। उक्त कार्यक्रम का संचालन जिला पीपीएम समन्वयक सतीश कुमार मिश्रा ने किया। जिला समन्वयक(डीपीसी)लक्ष्मी सिंह,सीफार के क्षेत्रीय समन्यवक वेदप्रकाश पाठक,जिला समन्यवक नीरज ओझा,अरुण कुमार सिंह,सुजीत अग्रहरि व सज्जाद रिजवी मौजूद रहे।

Related Post

You Missed