Sun. Feb 2nd, 2025

12,000 के अन्तर्जनपदीय इनामिया बदमाश को/एसओजी सर्विस लांस एवम थाना सिद्धार्थनगर की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर–दिनांक 04 मई 2022

12,000 के अन्तर्जनपदीय इनामिया बदमाश को/एसओजी सर्विस लांस एवम थाना सिद्धार्थनगर की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर। जनपदीय एस0ओ0जी0, सर्विलांस एवं थाना सिद्धार्थनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए, चोरी गयी सोने व चांदी के आभूषण व नगद 17625 रू तथा 01 अदद मोटरसाइकिल, 05 अदद मोबाइल फोन व 01 अदद तमंचा (12 बोर) मय 01 अदद जिन्दा कारतूस (12 बोर) बरामद कर 02 नफर अन्तर्जनपदीय 12,000 रू0 इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार ।

दिनांक 17-04-2022 थाना सिद्धार्थनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 84/22 धारा 380 भा0द0वि0 व दिनांक 02-05-2022 को थाना सिद्धार्थनगर पर ही पंजीकृत मु0अ0सं0- 106/22 धारा 380 भा0द0वि0 के सफल अनावरण हेतु डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक, जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था, जिसमें गठित टीम द्वारा “अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण व प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सदर, के कुशल निर्देशन में श्री तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना सिद्धार्थनगर, उ0नि0 शेषनाथ यादव, प्रभारी एस0ओ0जी0, अमित कुमार प्रभारी सर्विलांस व उ0नि0 शशांक सिंह चौकी प्रभारी जेल रोड, उ0नि0 चन्दन कुमार थाना सिद्धार्थनगर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 04.05.2022 को सोहास रोड़ पर पिठनी खुर्द में कठौवा पुल के पास से समय 09:30 बजे 02 नफर अन्तर्जनपदीय अभियुक्त/अभियुक्ता को पकड़ लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी गयी सोने व चांदी के आभूषण व नगद 17625 रू तथा 01 अदद मोटरसाइकिल, 05 अदद मोबाइल फोन व 01 अदद तमंचा (12 बोर) मय 01 अदद जिन्दा कारतूस (12 बोर) बरामद हुआ । बरामदगी एवं गिरफ़्तारी के आधार पर थाना सिद्धार्थनगर में पंजीकृत अभियोग में धारा 411,413,414,467,489 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी कर व थाना सिद्धार्थनगर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही विधिक की जा रही है । अभियुक्त रईस के उपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पूर्व 12,000 रू0 इनाम घोषित था ।

पुलिस टीम की पूछ-ताछ में अभियुक्त रईस द्वारा बताया गया कि अभियुक्ता कैसरजहां मेरी प्रेमिका है व हम लोगों द्वारा मिलकर दिन में ऐसे घरों को रेकी की जाती है जिसमें ताला बन्द रहता है और रात्रि में जाकर एक विशेष प्रकार के लोहे के राड से ताला तोड़कर चोरी कर लेते है, चोरी करने के बाद हम लोग जिला छोड़कर गोरखपुर चले जाते है। वहा के होटलों में रहकर मौजमस्ती करते है और चोरी की घटना को कारित करते रहते है।

*बरामदगी का विवरण – नगद 17,625 रूपये (चोरी की)/02 अदद आधार कार्ड अभियुक्तगणों का/ 02 अदद एन्ड्रायड मोबाइल व 03 अदद की पैड मोबाइल/ 08 जोड़ी पायल सफेद धातु/24 जोड़ी अंगुठी/बिछुआ सफेद धातु/ 01 जोड़ी ब्रेसलेट सफेद धातु व 01 जोड़ी ब्रेसलेट पीली धातु की/ 01 अदद सिक्का सफेद धातु का/ 04 अदद सफेद धातु की लाकेट ईश्वर की प्रतिमायुक्त/210 ग्राम सफेद धातु की मिश्रित जेवरात/ 7.8 ग्राम पीली धातु की मिश्रित जेवरात/ 03 अदद मंगलसूत्र पीली धातु की/ 02 अदद लोकेट पीली धातु की/01 अदद घड़ी टाईटन सोनाटा इस्तेमाली घड़ी/ 01 अदद हार पीली धातु का/ 01 अदद तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस/ 01 अदद स्पलेन्डर आईस्मार्ट मोटरसाइकिल बिना नं0 प्लेट का ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण–

मोहम्मद रईस उर्फ मुल्दाहे उर्फ मिस्त्री पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी खजुरिया थाना सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर।

कैसरजहाँ पत्नी मोहम्मद समीम निवासी बेलौहा थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।

—————————————————————————

अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास:- 01. मु0अ0सं0 106/22 धारा 380, 411 भा0द0वि0 थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।
02. मु0अ0सं0 84/22 धारा 380,411 भा0द0वि0 थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।
03. मु0अ0सं0 108/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।
04- मु0अ0सं0 107/22 धारा 380,411,467,468,413,414,489 भा0द0वि0 थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।
05. मु0अ0सं0 566/11 धारा 380,411 भा0द0वि0 थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।
06. मु0अ0सं0 654/09 धारा 294 भा0द0वि0 थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।
07. मु0अ0सं0 606/14 धारा 379 भा0द0वि0 थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।
08. मु0अ0सं0 142/18 धारा 457,380 भा0द0वि0 थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।
09. मु0अ0सं0 145/18 धारा 457,380 भा0द0वि0 थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।
10. मु0अ0सं0 150/18 धारा 379 भा0द0वि0 थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
11. मु0अ0सं0 198/18 धारा 379 भा0द0वि0 थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।
12. मु0अ0सं0 246/18 धारा 457,380 भा0द0वि0 थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।
13. मु0अ0सं0 274/18 धारा 41,411,413,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।
14. मु0अ0सं0 276/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।
15. मु0अ0सं0 358/18 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।
16. मु0अ0सं0 341/20 धारा 457,380,411 भा0द0वि0 थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।
17. मु0अ0सं0 18/21 धारा 380,411,457 भा0द0वि0 थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।
18. मु0अ0सं0 25/21 धारा 380,411,457 भा0द0वि0 थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।
19. मु0अ0सं0 27/21 धारा 8/21 NDPS Act थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।
20. मु0अ0सं0 91/21 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।
21. मु0अ0सं0 250/20 धारा 380,453,511 भा0द0वि0 थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
22. मु0अ0सं0 453/13 धारा 379,411 भा0द0वि0 थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
23. मु0अ0सं0 402/15 धारा 392,411 भा0द0वि0 थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
24. मु0अ0सं0 111/18 धारा 379,411 भा0द0वि0 थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
25. मु0अ0सं0 661/15 धारा 392,411 भा0द0वि0 थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
26. मु0अ0सं0 59/18 धारा 457,380 भा0द0वि0 थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर ।
27. मु0अ0सं0 112/18 धारा 380,457 भा0द0वि0 थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
28. मु0अ0सं0 201/20 धारा 457,380 भा0द0वि0 थाना रूधौली जनपद बस्ती ।

गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम :- तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।

उप-निरीक्षक शेषनाथ यादव, प्रभारी एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।

उ0नि0 अमित कुमार, प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर।

उ0नि0 शशांक सिंह, चौकी प्रभारी जेल रोड थाना सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर ।

उ0नि0 चंदन कुमार, थाना सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर।

मु0 आ0 राजीव शुक्ला, मु0आ0 रमेश यादव, आ0 वीरेन्द्र तिवारी आ0 पवन तिवारी, आ0 अवनीश सिंह, आ0 मृत्युंजय कुशवाहा, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।

आ0 विवेक कुमार मिश्र, आ0 देवेश कुमार, आ0 अभिनन्दन सिंह, सर्विलांस टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।

आ मंजीत सिंह , आ0 दीपक अग्निहोत्री, आ0 संतोष, आ0 संदीप, आ0 प्रदीप, म0आ0 अम्बिका थाना सिद्धार्थनगर जनपद

“उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा उत्साहवर्धन हेतु नकद रु0 15,000/- प्रदान किया गया ।”

Related Post