सिद्धार्थनगर/सराहनीय कार्य दिनांक 18.11.2020
26 कुंटल अवैध नेपाली मटर बरामद कर अंतर्गत धारा 11 कस्टम एक्ट तहत की गई कार्यवाही
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर* के आदेश के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण में अरुण चन्द, क्षेत्राधिकारी बाँसी के निर्देशन में थानाध्यक्ष आलोक कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में आज दिनांक 18.11.2020 को उपनिरीक्षक पवन कुमार मय हमराह कांस्टेबल अरविंद यादव व स्वाट टीम द्वारा अभियुक्त अकरम अली पुत्र मुन्नन साकिन शाहपुर उर्फ सैईयापुर थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर के कब्जे से पिकअप नंबर UP 55 T 7463 पर लदा 26 कुंटल अवैध नेपाली मटर बरामद कर अंतर्गत धारा 11 कस्टम एक्ट तहत कार्यवाही किया गया ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)